घर बैठे Paisa Kamane Ka Tarika जो 2022 में रहेगा सबसे ज़्यादा कामयाब

 घर बैठे पैसा कैसे लघु उद्योग se कमाए 

  • प्लेट दोना बनाने वाली मशीन 

यह  buiness गॉव या शहर दोनों ही जगहों पर आय का अच्छा साधन हो सकता है। 
पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस के लिए बाजार -

इस व्यवसाय के लिए बाजार की कमी नहीं है ,आप अपने आसा-पास के थोक विक्रेताओं को मॉल सप्लाई कर सकते हैं या खुद सीधे ग्राहकों को बेच सकते हैं। 
,इस बिज़नेस में डबल डाई ऑटोमेटिक मशीन से उत्पादन के आधार पर 60000 रूपये मंथली कमा सकते हैं ,परन्तु यदि आप पैडल वाले मेन्युअल मशीन से उत्पादन करते हैं तो आप 30000 मंथली तो कमा ही सकते हैं। 


  • मिठाई ,साड़ी बनाने का डिब्बा 

हर रोज नौ सौ रुपये होगी आमदनी
प्रशिक्षक सोनू मद्धेशिया के अनुसार मिठाई का डिब्बा तैयार करने वाली प्रत्येक महिला हर रोज नौ सौ रुपये कमा सकती हैं। पांच सौ ग्राम के एक डिब्बे को तैयार करने की लागत चार रुपये 20 पैसे है। जिसका बाजार में थोक भाव करीब छह रुपये है। फुटकर भाव में इसे सात रुपये में भी बेचा जाता है। मेहनत से काम करने वाली महिला प्रतिदिन करीब पांच सौ डिब्बा बना सकती हैं।
इन समूहों की महिलाएं ले रहीं प्रशिक्षण
मिठाई का डिब्बा बनाने में किसी मशीन या अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता नहीं है। कम खर्च में महिलाएं अधिक मुनाफा कमा सकती हैं। समूह की दर्जन भर महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Sampurn Guide

i am pursing btech computer science from united college of engineering and research prayagrajuttarpradesh

5 Comments

Previous Post Next Post